छत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से प्रख्यात भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी ने की सौंजन्य मुलाकात

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से प्रख्यात भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी ने की सौंजन्य मुलाकात

भोरमदेव महोत्सव में आज शाम भव्य भजन की देंगे प्रस्तुति

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी ने आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरानए श्री रघुवंशी ने श्री विजय शर्मा के साथ स्वल्पाहार का आनंद लिया और भोरमदेव महोत्सव के महत्व पर चर्चा की। आज शाम श्री रघुवंशी भोरमदेव मंदिर में आयोजित भोरमदेव महोत्सव में अपनी भव्य भजन प्रस्तुति देंगे। उनके भजनों से भोरमदेव मंदिर का प्रांगण भक्ति और संगीत के संगम से भर जाएगाए और श्रद्धालु इस अनुभव को जीवनभर याद रखेंगे। इस दौरान श्री रघुवंशी रायपुर में मीडिया से भी रूबरू हुए।
अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी आज रायपुर में मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने भोरमदेव महोत्सव में अपनी आगामी भजन प्रस्तुति को लेकर मीडिया से बातचीत की। श्री रघुवंशी ने कहा आज मैं छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले स्थित बाबा भोरमदेव की पवित्र नगरी में भोरमदेव महोत्सव के मंच पर भजन प्रस्तुत करूंगा। यह मेरे लिए अत्यधिक सम्मान की बात है कि प्रदेश के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष आग्रह पर मैं इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है, और मुझे गर्व है कि मुझे इस दिव्य अवसर पर अपनी भक्ति संगीत की प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके भजनों से श्रद्धालुओं को भोरमदेव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा और महोत्सव का अनुभव उनके दिलों में एक विशेष स्थान बनाएगा।
श्री हंसराज रघुवंशी ने कहा कि वह बाबा भोरमदेव की पूजा अर्चना कर भारत छत्तीसगढ़ सहित कबीरधाम जिले की खुशहाली की कामना करेंगे। इस महोत्सव से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को संरक्षण मिलता हैए साथ ही यह राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा देता है। यह महोत्सव न केवल स्थानीय लोगों के लिएए बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जो छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करता है।

Related Articles

Back to top button