Uncategorized

Bhavna Singh Murder Case: भावना सिंह हत्याकांड के 6 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, अब फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित

Bhavna Singh Murder Case | Image Source | IBC24

इंदौर: Bhavna Singh Murder Case: इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुई भावना सिंह हत्याकांड को 6 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। आरोपियों की तलाश के लिए ग्वालियर, दतिया और भोपाल में पुलिस टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इसी बीच, आरोपियों को भागने में मदद करने वाले भोपाल के एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Read More :  Auto scrapping policy: वाहन कबाड़ नीति से 30 प्रतिशत घटेंगी ऑटो पार्ट्स की कीमतें, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

Bhavna Singh Murder Case:  फरार आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव और स्वस्ति पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस को शक है कि आरोपी विदेश भाग सकते हैं, इसलिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया। साजिश में शामिल लोगों की धरपकड़ की भी धरपकड़ की जा रही हैजिसमे आरोपियों को किराये पर घर देने वाले दो युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Read More : Bilaspur-Nagpur Vande Bharat Express: SECR की पहली ISO सर्टिफाइड ट्रेन बनी बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें क्यों दिया जाता है ये सर्टिफिकेट

ग्वालियर में कैंडल मार्च, न्याय की मांग

Bhavna Singh Murder Case:  भावना सिंह हत्याकांड के खिलाफ आज ग्वालियर में आम जनता द्वारा कैंडल मार्च निकाला जा रहा है। लोगों में गुस्सा है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button