Uncategorized

MP News: आज से 28 मार्च तक एमपी कांग्रेस नेताओं का विंध्य दौरा, इन विधानसभाओं में लेंगे बैठक, जनाक्रोश आंदोलन में भी होंगे शामिल

MP Congress leader on Vindhya Visit | Source : IBC24

भोपाल। MP Congress leader on Vindhya Visit: आज मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता विंध्य दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस नेता 28 मार्च तक सतना, रीवा, सिंगरौली प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राष्ट्रीय सचिव रणविजय सिंह संयुक्त प्रवास करेंगे। आज सतना में सतना और मैहर जिले की विधानसभा वार बैठक लेंगे। तो वहीं 27 मार्च को रीवा में रीवा और मऊगंज जिले की बैठक लेंगे। इसके साथ ही सिंगरौली में सिंगरौली में जिले की विधानसभा वार बैठक लेंगे। कांग्रेस नेता सिंगरौली में आयोजित जनाक्रोश आंदोलन में भी शामिल होंगे।

read more: General-Platform Ticket Booking: लंबी कतार में व्यर्थ ना गंवाएं समय! अब घर बैठे बुक करें जनरल, प्लेटफॉर्म और मंथली सीजन टिकट, जानें कैसे 

Related Articles

Back to top button