अंतिम 8 में जगह बनाने वाली टीम कोष लेखा एवम पेंशन अजा एवम अ जजा खनिज विभाग रोजगार एवम प्रशिक्षण

अंतिम 8 में जगह बनाने वाली टीम
कोष लेखा एवम पेंशन
अजा एवम अ जजा
खनिज विभाग
रोजगार एवम प्रशिक्षण
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ संचालनलयीन (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ, नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा इंद्रावती भवन क्रिकेट प्रतियोगिता में
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के उपाध्यक्ष श्री रविंद्र भाटिया जी आज दि. 6.1.2020 को आयोजित परिवहन एवं
आ.जा.क.विभागों के बीच क्रिकेट तीसरे मेच में आज के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति हुए एवं खिलाड़ियों के उत्साह, हौसला अफजाई किया । मंच पर उपस्थित छ.ग. विभागाध्यक्ष शा कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन के तत्वाधान में संरक्षक श्री सी.एल. शर्मा,जी की माता जी श्रीमती दुर्गा देवी शर्मा एवं श्री पी. आर अहीर जी के पिता देशभक्त स्व.श्री प्यारेलाल यादव,
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व सैनिक की स्मृति में प्रथम द्वितीय व पुरस्कार फाईनल में विजेता टीम को दी जायेगी। मंच पर श्री रामसागर कोशले, अध्यक्ष श्री जितेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष महासचिव श्री पुरूषोत्तम पमनानी, श्री शरद सरदार, सचिव राजेश वरकडे, जयंत यादव, जय साहू, सांस्कृतिक सचिव सुनिल कुमार भूमरकर, योगेश निषाद, और कामेंट्री पर नवीन अग्रवाल, देवाशीष दास ,मिथिलेश स्कोरर के रूप मैं रतन
उपस्थित रहे। विशेष क्रिकेट मेचो का आयोजन कर्मचारीगण के मांग पर उनके स्वास्थ्य, चुस्ती फुरती को ध्यान में रखते हुए आयोजित किए जा रहे है चतुर्थ वर्ष के आयोजन में आज नौवें दिन के मैच खेल भावना से खेले जा रहे हैं।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117