DA Hike Latest Update : हो गया महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा एक साल का एरियर, पेशनरों को भी ये सौगात

नई दिल्लीः Sikkim Govt Give DA Arrears of One Year देश में आम चुनाव के लिए लगी आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी राज्यों की सरकारें एक्शन मोड पर काम कर रही है। हर रोज विभिन्न मुद्दों को लेकर कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच अब सिक्किम की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
Read More : Super Foods for Digestion: ये फूड्स हैं आपके डाइजेशन के लिए वरदान, जानें एक्सपर्ट की बात…
Sikkim Govt Give DA Arrears of One Year दरअसल, सिक्किम में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। इस राज्य में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उनके 10 जून को शपथ लेने के बाद सिक्किम सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू होगी। सरकार के इस फैसले के चलते कर्मचारियों और पेंशनर्स को अच्छी रकम एरियर के तौर पर मिलेगी।
केंद्र सरकार ने कब बढ़ाया था DA और DR
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी, 2024 से 7वें वेतन आयोग के तहत डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत से 50 प्रतिशत कर दिया था। केंद्र सरकार के पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief- DR) भी 4% बढ़ाकर 50% कर दी गई। सिक्किम में प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने चुनावों में भारी जीत दर्ज की है।