Committed Suicide: किराए के मकान में प्रेमी जोड़े ने मौत को लगाया गले, फंदे से झूलता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। Loving Couple Committed Suicide: एमपी के जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में कानपुर यूपी से भाग कर आए एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी तब लगी जब दिन में प्रेमी जोड़े ने कमरा नहीं खोला तो शक होने पर मकान मालिक ने पुलिस को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया तो देखा कि अंदर लड़का और लड़की अलग अलग फांसी के फंदे पर झूले हुए हैं।
मौके पर पहुंची पनागर थाना पुलिस ने नाबालिग के सामान की तलाश ली और दोनों के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। साथ ही यूपी पुलिस को भी घटनाक्रम के बारे में बताया गया। परिजनों ने पनागर पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़का और लड़की कुछ दिन पहले कानपुर से भागे थे। दोनों ने सुसाइड किस वजह से किया।
फिलहाल जांच का विषय है क्योंकि फांसी में लटके होने के दौरान नाबालिग लड़की की मांग में सिंदूर भरा हुआ था और ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी। फिलहाल पनागर और यूपी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।