मुंगेली

महतारी वंदन की राशि की वसूली शराब से करना चाह रही भाजपा सरकार-संजय यादव

महतारी वंदन की राशि की वसूली शराब से करना चाह रही भाजपा सरकार-संजय यादव

जिला महामंत्री संजय यादव ने भाजपा सरकार द्वारा राज्य में 67 नई शराब दुकान खोलने के निर्णय की निंदा की है। श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकान खोलकर गाँव के शांत वातावरण को अशांत करने की तैयारी साय सरकार कर रही है। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, तब से लगातार शराब की खपत बढ़ाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है।

यादव ने विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा सरकार मुंगेली के ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर शराब दुकान खोलने जा रही है। यह सरकार मुंगेली सहित पूरे प्रदेश को शराब में डुबोना चाह रही है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकान खोलने से गाँवों में लड़ाई-झगड़ा बढ़ जाएगा। महिलाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं, युवाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी शराब की बूरी लत में फँस जाएंगे।

संजय यादव ने कहा कि भूपेश सरकार के समय भाजपाइयों ने शराब को लेकर खूब हल्ला मचाया था।

पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर महिला मोर्चा की बहनों ने तो अनेक बार बड़ा आंदोलन भी किया था। शराब के कारण आए दिन घरों में विवाद फसाद, शराब की लत में युवा वर्ग बड़े-बड़े अपराध, किशोर वर्ग के बच्चे भी शराब के आदी होने का हवाला देकर महिला मोर्चा की माताओं-बहनों ने कई बार आंदोलन किया था। लेकिन, सरकार बदलते ही भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता, मोर्चा की बहनों को यह दिखाना चाह रही है शराब में कोई बुराई नजर नहीं आ रही। यह सरकार महतारी वंदन की 1-1 हजार रु. की राशि वसूली शराब से करना चाह रही है।

Related Articles

Back to top button