Neemuch News: खाना खाने के बाद अचानक बेहोश हुए परिवार के 7 लोग, अस्पताल में इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस

राकेश राठौर/नीमच। शहर के बघाना थाना के वार्ड नंबर 39 में रहने वाले एक ही परिवार के 7 लोगों की तबीयत एक के बाद एक बिगड़ने लगी। सभी चक्कर आने के बाद घर में ही बेहोश हो गए। पड़ोसी व क्षेत्रीय पार्षद ने एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया। जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया। प्राथमिक उपचार के बाद 7 में से 6 सदस्यों को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जबकि बची एक एक युवती से पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है।
युवती ने बताया कि आखरी बार उनके घर में बेंगन की सब्जी बनी थी। घर के सभी सदस्यों ने बेंगन की सब्जी खाई थी। वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी सहित थाना प्रभारी को कई प्रकार की आशंका है, ऐसे में अलग-अलग एंगल पर जांच की जा रही है।
इधर देर रात अचानक एक परिवार के 7 लोगों की तबियत बिगड़ने से एसपी-एडीएम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसपी, एडीएम, डिप्टी कलेक्टर व तहसीलदार सहित तमाम अधिकारी आधी रात में अस्पताल पहुंचे। सभी ने बीमार लोगों का हाल पूछा। देर रात एडीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने घर पहुंचकर सब्जी, रोटी व आटे का सेम्पल भी लिए ताकि तबियत ख़राब होने का कारण पता लगाया जा सके।