Uncategorized
MP IPS officers transfer: प्रदेश में 15 सीनियर IPS अधिकारियों का तबादला, आदर्श कटियार ADG एडमिन, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल : MP IPS officers transfer: , मध्यप्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है, एक साथ 15 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 1992 बैच के आईपीएस आदर्श कटियार को ADG एडमिन का दायित्व सौंपा गया है। जयदीप प्रसाद लोकायुक्त से हटाए गए, आईपीएस योगेश देशमुख को लोकायुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामलें में लोकायुक्त कार्रवाई में ADG लोकायुक्त जयदीप प्रसाद पर सवाल उठे थे।
रीवा रेंज DIG साकेत प्रकाश पांडेय भी हटाए गए हैं। मऊगंज घटना के बाद DIG हटाए गए। गौरव राजपूत रीवा रेंज IG बनाए गए हैं, सोनाली मिश्रा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती बनाई गई हैं।
MP IPS officers transfer, पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं।
read more: किशन की शतकीय पारी से एसआरएच ने रॉयल्स को 44 रन से हराया