Omkareshwar Viral Video: ओंकारेश्वर मंदिर में के गर्भगृह में श्रद्धालुओं से हाथापाई करता दिखा मंदिर का कर्मचारी, वायरल हुआ वीडियो

खंडवा। Omkareshwar Viral Video: 12 ज्योतिर्लिंगों में शुमार मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लाल रंग की टीशर्ट पहने एक युवक श्रद्धालु से हाथापाई करता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं पास ही खड़े पुजारी मामले का पटाक्षेप करते दिख रहे हैं। इस युवक के साथ ही नीले रंग की टीशर्ट में एक महिलाकर्मी भी दिखाई दे रही है, जो श्रद्धालुओं से बदतमीजी कर रही है। दोनों ही मंदिर के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
यह वीडियो खंडवा के एक फेसबुक यूजर ने सोशल मीडिया पर डाला है और ओंकारेश्वर मंदिर के कर्मचारियों तथा प्रबंधन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाए हैं। सोशल मीडिया के अन्य यूजर इस वायरल वीडियो पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मंदिर प्रबंधन की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
Omkareshwar Viral Video: बता दें कि, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। लेकिन इसके पहले भी कई मर्तबा श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने के वीडियो सामने आए हैं। अब देखना यह होगा कि इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन इस तरह के कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करता है।