सीईओ जिला पंचायत के रूप में श्री आकाश छिकारा ने किया पदभार ग्रहण

सीईओ जिला पंचायत के रूप में श्री आकाश छिकारा ने किया पदभार ग्रहण
सूरजपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
सूरजपुर जिले में नये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा ने आज पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2017 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी श्री आकाश छिकारा इसके पूर्व सहायक कलेक्टर, सरगुजा, अम्बिकापुर के पद पर कार्यरत् थे। सचिव सामान्य प्रशासन छत्तीसगढ़ के आदेश के तहत् स्थानांतरित होकर सूरजपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अष्वनी देवांगन का स्थानांतरण, दंतेवाड़ा किया गया है, इसी क्रम में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अष्वनी देवांगन द्वारा दायित्वों की जिम्मेदारी नवीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा को दी गई। इस दौरान जिला पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नवीन सीईओ का स्वागत किया एवं शुभकामनाएॅ दी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100