छत्तीसगढ़

राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा में दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन और कैंसर पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की

राज्यपाल रमेन डेका ने बेमेतरा में दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टफोन और कैंसर पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर 22 मार्च 2025:- राज्यपाल रमेन डेका ने आज अपने बेमेतरा दौरे के दौरान समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दो दृष्टिबाधित बालिकाओं को दृष्टिबाधित बच्चों के लिए बनाये गए स्मार्टफोन प्रदान किया। ये स्मार्टफोन ब्लूटूथ हेडफोन और की-बोर्ड के साथ दिए गए, ताकि दृष्टिबाधित बच्चे अपनी पाठ्यपुस्तकों का उपयोग कर सकें।
इसके अतिरिक्त, राज्यपाल ने कैंसर पीड़ित महिला श्रीमती विद्या जोशी को रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इसी क्रम में, टीबी मरीज दुर्गेश्वरी ध्रुव और करण चंद्राकर को फूड बास्केट प्रदान कर सहायता दी गई।

राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह पूर्णिमा वर्मा को 2 लाख रुपये का चेक और कबीर महिला स्व सहायता समूह को 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्व व्यवसाय के लिए आसान शर्तों पर ऋण प्रदान करना है। राज्यपाल ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button