प्रार्थिया के घर में तोड़फोड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी चाचा-भतीजा को रतनपुर पुलिस ने भेजा जेल।

थाना रतनपुर/प्रार्थिया के घर में तोड़फोड़ कर मारपीट करने वाले आरोपी चाचा-भतीजा को रतनपुर पुलिस ने भेजा जेल।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
🔹 आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया के घर के छप्पर व घर में तोड़फोड़ कर किया गया था भारी नुकसान।
🔹 घटना के तुरंत बाद की गई कार्यवाही।
गिरफ्तार आरोपी –
- रति राम मरावी पिता कन्हई मरावी उम्र 69 वर्ष निवासी डोंगी थाना रतनपुर,
- आनन्द मरावी पिता श्रीराम मरावी उम्र 28 वर्ष निवासी डोंगी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.।
थाना रतनपुर में प्रार्थिया श्रीमति मीना बाई गोंड़ उम्र 30 वर्ष ग्राम डोंगी थाना रतनपुर की रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18/03/2025 को सुबह करीब 09:00 बजे प्रार्थिया घर में खाना बना नही थी। उसी समय घर के बाहर से गाली गलौच करने की आवाज सुनकर यह घर से बाहर निकली तो रतिराम मरावी अपने भतीजा आनंद मरावी के साथ में प्रार्थिया के घर के पास खड़े होकर प्रार्थिया को घर को खाली कर दो बोलते हुये मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर रहे थे। जिन्हे प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर रतिराम द्वारा अपने हाथ में रखे टंगिया को लेकर घर के छप्पर में चढकर खपरा व लकडी को तोड़ फोड़ करने लगा। जिसे प्रार्थिया के द्वारा पुन: मना करने पर रतिराम मरावी व आनंद मरावी ने टंगिया के बेट से प्रार्थिया को मारपीट कियें हैं। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों को उनके घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह, आर. गोविंदा यादव, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा।