Katghora Wall Collapsed News: कटघोरा के राइस मिलर के खिलाफ FIR.. आंधी-तूफ़ान नहीं बल्कि लापरवाही से गिरी दीवार, मौत और दर्द पर मुआवजे का मरहम

Katghora Wall Collapsed Update News: कटघोरा: शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बरभाठा इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन राइस मिल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
राइस मिल संचालक पर FIR दर्ज
हादसे के बाद पुलिस ने राइस मिल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुरुआती जांच में सामने आया कि दीवार आंधी-तूफान के कारण नहीं गिरी, बल्कि मिल संचालक की लापरवाही की वजह से ढही। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
पीड़ित परिवारों को दी गई आर्थिक सहायता
Katghora Wall Collapsed Update News: थाना प्रभारी ने बताया कि राइस मिल संचालक ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। मृतकों की पहचान सुनीता धनवार (35 वर्ष, निवासी कसनिया) और गणपत पिता बजरंग (ग्राम लखनपुर बरभाठा) के रूप में हुई है।
इसके अलावा, घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद दी गई और उनके इलाज का खर्च भी संचालक द्वारा उठाने की बात कही गई है। घायल मजदूरों में रविंद्र रजक (ग्राम पहाड़गांव, थाना पाली), विजया लकड़ा (ग्राम कसनिया), विनय कुमार धोबी, कमलेश कापूबहरा और सोम कुमार (ग्राम आछीदादर, 22 वर्ष) शामिल हैं।
दीवार के निर्माण में लापरवाही?
स्थानीय लोगों के अनुसार, राइस मिल की घेराबंदी के लिए पुरानी दीवार के ऊपर ही लंबी और ऊंची चारदीवारी बनाई जा रही थी। हालाँकि, नई दीवार के लिए कालम और बीम बनाए गए थे, लेकिन कमजोर नींव और खुदाई के कारण दीवार टिक नहीं सकी।
Katghora Wall Collapsed Update News: संभावना जताई जा रही है कि निर्माण में तकनीकी खामी थी, जिससे दीवार आंधी-तूफान का झटका नहीं सह पाई और ढह गई। हालांकि, जब तक जांच पूरी नहीं होती, किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।