IPL 2025 Opening Ceremony: इस समय शुरू होगा IPL 2025 का उद्घाटन समारोह, बॉलीवुड सितारें बिखेरेंगे जलवा, कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी जानें यहां

नई दिल्ली : IPL 2025 Opening Ceremony: IPL के 18वें सीजन की शुरुआत आज होने जा रही है। शनिवार को IPL 2025 का रंगारंग आगाज होगा। IPL 2025 का आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्सऔर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। यह मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले उद्घाटन समारोह आयोजित होगा जिसमें बॉलीवुड के सितारे अपना जलवा बिखेरेंगे।
35 मिनट का होगा उद्घाटन समारोह
IPL 2025 Opening Ceremony: बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि, उद्घाटन समारोह मैच शुरू होने से पहले होगा और 35 मिनट तक चलेगा। टॉस से पहले कार्यक्रम शुरू होगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्घाटन समारोह या मैच में किसी तरह बाधा ना आए। गांगुली ने कहा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हमें उद्घाटन समारोह के लिए 35 मिनट का वक्त दिया है। इस दौरान हमें पूरा कार्यक्रम आयोजित करना होगा, जैसा कि हर साल होता है।
रहाणे के सामने होगी ये चुनौती
IPL 2025 Opening Ceremony: KKR की कप्तानी इस बार अजिंक्य रहाणे के हाथों में हैं, जबकि RCB की कमान इस बार रजत पाटीदार के हाथों में है। KKR ने पिछले सीजन फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रहाणे के सामने खिताब को बरकरार रखने की चुनौती होगी, जबकि पाटीदार के पास वो काम करने का मौका है जो अब तक उनसे पहले RCB का कोई कप्तान नहीं कर सका है। बेंगलुरु की टीम ने कभी भी IPL नहीं जीता है और पाटीदार के सामने फ्रेंचाइजी को पहले खिताबी जीत दिलाने का मौका रहेगा। KKR और RCB के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि, उद्घाटन समारोह शाम 6:30 बजे शुरू होगा।