छत्तीसगढ़
संयुक्त छात्रावास दिवस” अब 10 जनवरी को मनाया जाएगा

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-भानुप्रतापुर “संयुक्त छात्रावास दिवस” अब 10 जनवरी को मनाया जाएगा।। भानुप्रतापपुर:- शासकीय नवीन पी.एम.टी. बालक छात्रावास मे ” संयुक्त छात्रावास दिवस ” समारोह अब 10 जनवरी को मनाया जाएगा। आपको बता दें कि यह समारोह 11जनवरी को मनाने का निश्चय किया गया था ,लेकिन इस समारोह मे जो मुख्य अतिथी मान.कवासी लखमा जी (आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री छ.ग.शासन) और अध्यक्षता मान.श्री मनोज मंडावी जी(विधानसभा अपाध्यक्ष छ.ग. शासन) के व्यस्थता के कारण इस समारोह को 10जनवरी 2020 को मनाया जाएगा। संयुक्त छात्रावास दिवस की तैयारी बड़े ही उत्साह के साथ किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117