Naxal Free Village In CG: नक्सल मुक्त होते ही गांव को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए, गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया बड़ा ऐलान


रायपुर: Naxal Free Village In CG बीजापुर और कांकेर में हुए नक्सली हमले में जवानों ने 26 माओवादियों को ढेर कर दिया। जिसके बाद आज गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने पीसी के दौरान कहा कि कल सुबह 7 बजे से छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। इस मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है, जबकि 4 और नक्सली कांकेर बॉर्डर पर मारे गए। इस दौरान सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
बीजापुर में बदलाव की शुरुआत
Naxal Free Village In CG मंत्री शर्मा ने कहा कि बीजापुर जिले में अब 25 साल बाद कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। पहले पामेद जाने के लिए तेलंगाना का रास्ता अपनाना पड़ता था, लेकिन अब सीधे बीजापुर से पामेद जा सकते हैं, जिससे 250 किलोमीटर का सफर घटकर सिर्फ 90 किलोमीटर रह गया है।
गरपा और कांकेर में साप्ताहिक बाजार की शुरुआत
मंत्री शर्मा ने पीसी में कहा कि 25 साल बाद गरपा में अब साप्ताहिक बाजार लग रहा है, जो वहां के स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। कांकेर में भी साप्ताहिक बाजार शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिल रहा है। इसके अलावा, अब यहां बस सेवा भी शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा करना आसान हो गया है।
विकास की नई योजनाएं
अब तक बीजापुर और आसपास के क्षेत्रों में कई विकास योजनाएं लागू की जा चुकी हैं। 577 मोबाइल टॉवर स्थापित किए गए हैं, जिससे अब इन क्षेत्रों में बेहतर संचार सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही हर गांव में शहीद जवानों की मूर्तियां लगाई जाएंगी, ताकि उनकी शहादत को सम्मानित किया जा सके।
नक्सल मुक्त होते ही गांव को मिलेगा 1 करोड़ रुपए
इसके साथ ही गृह मंत्री ने बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि नक्सल मुक्त पंचायतों के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। जो पंचायत नक्सल मुक्त हो जाएगा उस गांव को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही अन्य विकास कार्य भी तुरंत शुरू किए जाएंगे। नई सरेंडर पॉलिसी के तहत पीड़ितों के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं।
बच्चों को दिखाया गया शहर
मंत्री शर्मा ने कहा कि पहली बार नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों को शहर दिखाया गया, जो कभी नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए थे। ये बच्चे अब अपने भविष्य के लिए एक नई दिशा देख पा रहे हैं।
गृहमंत्री विजय शर्मा #LIVE : #Chhattisgarh #VijaySharma #NaxalEncounter @vijaysharmacg https://t.co/XRRPWoolGr
— IBC24 News (@IBC24News) March 21, 2025



