छत्तीसगढ़

सिटी कोतवाली/लोन देने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाली आरोपिया को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

सिटी कोतवाली/लोन देने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाली आरोपिया को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
आरोपिया के द्वारा प्रार्थिया श्रीमती लता यादव लोन दिलाने के नाम से 22300रू एवं अन्य लोगों को लोन दिलाने नाम से प्रोडेक्ट फायनेश करवा कर प्रोडेक्ट को लेकर एवम पैसा लेकर की जाती थी धोखाधड़ी।
नाम (1) श्रीमती फरहत सिंह पति पिन्टू कुमार उर्म 48 वर्ष निवासी विनायक होम्स फ्लैट नं.- 102 थाना तारबाहर जिला बिलासपुर छ.ग. ।
आरोपिया :-गिरफ्तारी दिनांक – 20.03.2025

विवरण :ममाले प्रार्थिया श्रीमती लता यादव निवासी देवरी खुर्द तोरवा बिलासपुर के द्वारा एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि बजरंग काम्पलेक्स तेलीपारा बिलासपुर स्थित फायनेंस कंपनी से श्रीमती फरहत सिंह के द्वारा 5,00000रू का लोन दुंगी कहकर प्रार्थिया से 22300रू लेकर, लोन नहीं देने एवं इसी प्रकार नरेन्द्र गेंदले, कलेश्वरी मरकाम, नागेश्वर मरकाम, संगीता भोरे अन्य लोगों से भी रूपये लेकर प्रोडक्ट फायानेश करवा कर पैसे दिलाने के नाम पर प्रोडेक्ट फायनेंस कर करीबन 1,50,000 रू का ठगी किया है कि लिखित शिकायत आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र. – 161 / 25 धारा 318 (4), 316 ( 2 ) बीएनएस के प्रकरण दर्ज कर विवेचना दौरान आरोपिया के कार्यालय से दस्तावेज जप्त किया गया है प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर आरोपिया की पता साजी किया गया जो आरोपिया को विनायक होम्स तारबाहर बिलासपुर में दबिश देकर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जाने पर, आरोपिया से फयनेश संबंधित दस्तावेजजप्त किया गया है आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज गया है।
उक्त कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि कृष्ण कुमार यादव आर- नुरूल कादीर, गोकुल जांगडे, धिरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button