CG Assembly Budget Session : 16वें दिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामे के आसार, महतारी वंदन योजना पर घिर सकती हैं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, इन मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे विधायक

रायपुरः CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। 16वें दिन प्रश्नकाल में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल विधायकों के सवालों का जवाब देंगे। आंगनवाड़ी, महतारी वंदन, पालना योजना पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिर सकती हैं। वहीं खाद्य विभाग से संबंधित सवालों पर सदन में हंगामा होने के आसार है।
CG Assembly Budget Session ध्यानाकर्षण काल की बात करें तो नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत करेंगे। नेता प्रतिपक्ष लोक जैव विविधता पंजी और वेटलैंड पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। वहीं भाजपा विधायक नीलकंठ टेकाम ने नियम विरुद्ध वन भूमि आवंटन के मुद्दे पर सरकार का ध्यान आर्कषित करेंगे।
इसके अलावा सदन में आज विनियोग विधेयक पर चर्चा शुरू होगी। चर्चा के दौरान विपक्ष हंगामा कर सकता है। सदन में 6 संशोधन विधेयक भी आज पास कराए जाएंगे।