#SarkaronIBC24: बीजेपी ने ‘महतारी सदन योजना’ पर लगाया अब दांव, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप…जानें मामला

रायपुर: BJP now bets on ‘Mahatari Sadan Yojana, छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुई चुनाव दर चुनाव पार्टी ने जीत हासिल की.. अब बीजेपी ने ”महतारी सदन योजना” पर दांव लगाया है.. हर ग्राम पंचायत में महतारी सदन के निर्माण की प्लान है.. लेकिन साय सरकार की ये फ्लैगशिप योजना विवादों में भी घिर गई है.. कांग्रेस ने सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया है…
छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना ने सिर्फ महिलाओं की आर्थिक स्थिति ही नहीं सुधारी.. बल्कि बीजेपी को भी महिलाओं का चहेता बना दिया.. अब साय सरकार का फोकस ”महतारी सदन योजना” पर है… जिसके क्रियान्वयन में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है.. कांग्रेस के मुताबिक पिछले साल महतारी सदन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का फंड जारी हुआ.. इस रकम से 194 महतारी सदन बनाने को मंजूरी दी गई.. लेकिन इसमें से सिर्फ 5 सदन ही कांग्रेस विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में दिए गए…
छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसे लेकर मंगलवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस हुई.. नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सरकार पर तंज कसा कि क्या महतारी सदन के लिए सर्वे का काम सैटेलाइट से किया गया है.. जो इतनी विषमता दिख रही है… हालांकि सत्तापक्ष ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया…
महतारी सदन योजना साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुरू की थी.. जिसका मकसद ग्रामीण महिलाओं का सशक्तिकरण और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है… महिलाओं को कामकाज के लिए महतारी सदन में स्थान दिया जाएगा.. 60 वर्ग मीटर के हॉल में महिलाएं काम कर सकेंगी,.. एक किचन और एक स्टोर रुम भी बनाया जाएगा..महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी.. पानी के लिए ट्यूबवेल के साथ वॉटर हार्वेस्टिंग और सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण होगा…
महतारी सदन के लिए जो प्रावधान किए गए उससे साफ है कि अगर इस योजना को प्रभावी रूप से अमल में लाया जाए तो महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में काफी मदद मिलेगी… लेकिन फिलहाल इस पर सियासत हावी है महतारी सदन के लिए पंचायतों के सिलेक्शन पर विपक्ष और सरकार आमने-सामने है…
राजेश राज, आईबीसी 24,रायपुर