तालाबों में मिलने से सिवरेज के पानी को रोका जाएगा
लोक कर्म विभाग समिति ने लिया निर्णय
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के शासकीय तालाबों में आकर मिलने वाला घरों का सिवरेज पानी को रोकने के लिए लोक कर्म विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। इसके लिए लोक कर्म विभाग समिति ने निर्णय लिया है। आज लोक कर्म विभाग प्रभारी दिनेश देवांगन की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में शहर में मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति, मरम्मत, संधारण आदि कार्यो की समीक्षा कर विभिन्न विकास कार्यो पर चर्चा कर विषय अनुसार प्रकरणों को स्वीकति प्रदान किया गया । बैठक में समिति के सदस्य लिखन साहू, अब्दुल गनी, भोला महोबिया, प्रकाश गीते, अल्का बाघमार, महेश्वरी ठाकुर व भुनेश्वर सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।
बैठक में समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शहर के सभी चौक चैराहों, शासकीय शाला भवनों का रंग-रोगन, पुताई कराया जाए। इसके अलावा लुचकी तालाब के चारों ओर दीवारों की रंगाई-पुताई कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की चित्रकारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेन्द्र पार्क से ग्रीन चैक तक सडक़ के बीचों बीच डिवाइडर बनाने, प्रकाश व्यवस्था और वृक्षारोपण कराने का निर्णय लिये गये। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के भवनों का मरम्मत और संधारण करने पत्र लिखने का निर्णय लिया गया।