Uncategorized

Girl pregnant after gang-rape: झाड़-फूंक के नाम पर युवती से गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद खुला राज

Girl pregnant after gang-rape, image source: ibc24

जशपुर: Girl pregnant after gang-rape, बगीचा थाना क्षेत्र में एक कोरवा युवती को झाड़ फूंक से पेट दर्द का इलाज करने के नाम पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं इस दौरान युवती के गर्भवती किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर झाड़-फूंक करने वाले बाबा किशोर पंडा और उनका सहयोगी दिलेश्वर यादव के विरुद्ध सामुहिक दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती का उपचार करने के लिए उसे दवा पिलाई गई थी। जिससे वह बेहोश हो गई, और उसके बेहोश हो जाने के दोनों बदमाशों ने दुष्कर्म किया था। कहा जा रहा है कि आरोपी बाबा द्वारा इलाज करने के नाम पर पीड़िता को अनेक बार बुलाया गया था।

read more:  Tata Car Price: कार खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा झटका, अब इस कंपनी ने भी गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान 

Girl pregnant after gang-rape, बगीचा SDOP दिलीप कोसले ने आज बताया कि पीड़िता ने इस मामले में एक दिन पहले सोमवार को अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित युवती ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि झाड़-फूंक से इलाज करने के लिए 25 जूलाई 2024 को दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया था। जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई तथा एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है।

read more: Shivraj Singh Chouhan News Today: सदन से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, कहा- अब मेरा पूरा समय सेवा में लगाउंगा, जानिए क्या है प्लानिंग

SDOP ने बताया कि पीड़िता के पिछले दिनों एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देने के बाद गांव में यह मामला उजागर हुआ । झाड़-फूंक करने वाले आरोपी किशोर पण्डा तथा दिलेश्वर यादव ऊर्फ दिले के बगीचा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आज उन्हें गिरफ्तार करजेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button