Uncategorized

Pakhanjur Conversion Issue: पत्नी ने अपनाया ईसाई धर्म, सामाजिक बैठक में उतार दिया अपना मंगलसूत्र, पति ने SDM से लगाई मदद की गुहार

पखांजूरः Pakhanjur Conversion Issue पुलिस की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। बस्तर और सरगुजा से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब कांकेर जिले में पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने से नाराज एक शख्स ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

Read More : CG News: खनिज प्रबंधन में डिजिटल युग की नई शुरुआत, देश में पहली बार छत्तीसगढ़ में लिथियम ब्लॉक की ई-नीलामी, सरकार को मिला इतना राजस्व 

Pakhanjur Conversion Issue मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पखांजूर के संगम गांव का है। यहां का रहना वाला श्रीवास नाग की पत्नी अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना ली है। वह अपने पति और पुत्र का त्याग करने को भी तैयार है। समाज और परिवारजनों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहीं मानी और बैठक के बीच अपना मंगलसूत्र और दांपत्य जीवन की आवश्यक समान उतारकर चली गई। इसके बाद पीड़ित वह एसडीएम कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

Read More : CM Dr. Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ लगाने के दिए निर्देश, छाया की व्यवस्था करने की कही बात

पत्नी के धर्म परिवर्तन से परेशान पति ने कहा कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म में जा रही है। काफी समझाने के बाद भी नहीं समझ रही। उसका एक छोटा पुत्र भी है, लेकिन वह पुत्र और परिवार का त्याग करने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button