Today News and LIVE Update 18 March: आज होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, यहां हवाई हमले में 200 लोगों की मौत, जानें देश की और बड़ी खबरें

Today News and LIVE Update आज होगी मोहन कैबिनेट की बैठक: मध्यप्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। डॉ. मोहन की अध्यक्षता में यह बैठक शाम 6.30 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश के जनहित से जुड़े दर्जन भर प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक में इन्हें मंजूरी मिलने की संभावना है।
Today News and LIVE Update इजराइल में 200 लोगों की मौत: इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए सिलसिलेवार हवाई हमले किए। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने हमले में कम से कम 200 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी दी है। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषणतम हमला है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले का आदेश दिया। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, ‘‘इजराइल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’
नागपुर में हिंसा से माहौल तनाव: सोमवार को नागपुर शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ इलाकों में आगजनी की घटनाएं हुईं, जिसके चलते कई स्कूलों और कॉलेजों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छुट्टी घोषित कर दी। स्कूल और कॉलेज प्रशासन ने यह फैसला शहर में हुई हिंसा को देखते हुए लिया। जिला प्रशासन ने भी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय स्थिति के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय लें।