छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रक्तदान का शिविर का किया गया आयोजन

भिलाई। महाप्रबंधक प्रभारी प्रोजेक्ट-स्टील जोन एन वी जोशी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को  को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया ताकि जहाँ सुरक्षा उपायों से जीवन बचाया जा सकता है, वहीं रक्तदान से लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। लोगों के जीवन-रक्षा के पुनीत उद्देश्य को लेकर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस पुनीत कार्य में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। सभी रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर खुशी जाहिर की। सभी रक्तदाताओं का मानना था कि अगर हमारे खून से किसी को जीवन मिलता है तो इससे बड़ा पुण्य काम और क्या हो सकता है।

बीएसपी के प्रोजेक्ट-स्टील जोन के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, प्रोजेक्ट इंचार्ज, मेसर्स अजीत एंटरप्राइजेज, मेसर्स एमआरईआई कंस्ट्रक्शन, मेसर्स प्राइम मेटल्स, मेसर्स वोल्टास, मेसर्स मुकंद और मेसर्स एचएससीएल के साईट इंजीनियर व सुरक्षा अधिकारियों, ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया है। प्रोजेक्ट-स्टील जोन से संबंधित कार्मिक व अधिकारियों ने 35 यूनिट रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को उनके इस पुनीत कार्य के लिए कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा और मुख्य महाप्रबंधक प्रोजेक्ट्स-यूटिलिटी एंड स्टील एसके मेहता द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button