हाथी मरा/वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर की भूमिका संदिग्ध। पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेंगा सच्चाई को उजागर।

हाथी मरा/वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर की भूमिका संदिग्ध। पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेंगा सच्चाई को उजागर।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
तखतपुर परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर की भूमिका संदिग्ध है क्योंकि वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 01/11/24 को वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर अंतर्गत ग्राम राऊतटिंगीपुर के राजस्व क्षेत्र में घटना घटित हुई है बताया जा रहा है कि कर्मचारी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
पुनः दूसरी ओर वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर से मिली जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र तखतपुर में दिनांक 01/11/24 को ग्राम राऊतटिंगीपुर के राजस्व क्षेत्र में खसरा क्रमांक 36/1 में 01 हाथी मृत पाया गया जिसका प्रकरण दर्ज कर दिनांक 10/11/24 तक प्रकरण में संलिप्त 04 आरोपीयों को वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।