Uncategorized

Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: Orry के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, वैष्णो देवी मंदिर परिसर में गलत हरकत करने का है आरोप

Orry Booked by Jammu-Kashmir Police/ Image Credit: Orry Instagram

नई दिल्ली: Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Orry एक बार फिर से एक नए विवाद में घिर गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने Orry और उनके साथियों पर वैष्णो देवी मंदिर परिसर में शराब के सेवन का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है। यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Fit India Icon Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना बने ‘फिट इंडिया’ आइकन, सेहत के महत्व पर दिया जोर 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: मिली जानकारी के अनुसार, Orry और उनके कुछ साथी वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में शराब का सेवन कर रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की। धार्मिक स्थल पर इस तरह की गतिविधि को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: K. Annamalai Arrested: यहां के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, काली शर्ट पहनकर कर रहे थे ऐसा काम, जानें क्या है पूरा मामला 

पुलिस कर रही मामले की जांच

Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जहां कई लोग इसे आस्था का अपमान बता रहे हैं। गौरतलब है कि वैष्णो देवी मंदिर देश के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है और वहां शराब या किसी भी तरह के नशे का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी।

Related Articles

Back to top button