Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: Orry के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR, वैष्णो देवी मंदिर परिसर में गलत हरकत करने का है आरोप

नई दिल्ली: Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Orry एक बार फिर से एक नए विवाद में घिर गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने Orry और उनके साथियों पर वैष्णो देवी मंदिर परिसर में शराब के सेवन का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की है। यह मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: मिली जानकारी के अनुसार, Orry और उनके कुछ साथी वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान मंदिर परिसर में शराब का सेवन कर रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की। धार्मिक स्थल पर इस तरह की गतिविधि को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
कटरा स्थित एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के लिए सोशलाइट इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल जिस इलाके में उन पर शराब का सेवन करने का आरोप लग रहा है, वहां शराब पीने पर सख्त मनाही है.#Orry #FIR #Katra #matavaishnodevi pic.twitter.com/NhKzcnN0TK
— IBC24 News (@IBC24News) March 17, 2025
पुलिस कर रही मामले की जांच
Orry Booked by Jammu-Kashmir Police: पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, जहां कई लोग इसे आस्था का अपमान बता रहे हैं। गौरतलब है कि वैष्णो देवी मंदिर देश के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है और वहां शराब या किसी भी तरह के नशे का सेवन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जल्द की जाएगी।