ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर हमला सिक्ख समुदाय में आक्रोश-अरविंदर खुराना
भिलाई। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंग सभा दुर्ग के महासचिव अरविंदर सिंग खुराना ने ननकाना साहिब गुरूद्वारा में हुई तोड़ फोड़ की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से माँग की है कि, इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करते हुए सिक्खों के सुरक्षा की व्यवस्था की जाये। जिन विध्वंसकारी तत्वों ने इस हमले को अंजाम दिया है उसकी पूरा सिक्ख समाज समाज घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि, ननकाना साहिब में जो गुरुद्वारा साहिब में तोड़ फोड़ हुई है एवं जो पूजा कीर्तन करने असामाजिक तत्वों ने जो विघ्न डाली है उसका पूरा सिक्ख समाज घोर निन्दा करती है। पिछले कई वर्षों में सिक्ख समाज, मुस्लिम समाज, हिंदू समाज एवं सभी समाजों ने आपसी भाई चारे की मिसाल पूरे भारत वर्ष में दिखाई है। कोई भी समाज एवं प्राणी अलग नहीं है। सब समाज एक है सिक्ख, मुस्लिमख् हिंदू, ईसाई सब एक है। ये बहुत ही चौंकाने वाली बात है कि, असामाजिक तत्व अपनी राजनीति सेंकने के चकर में सब को एक दूसरे को अलग करने में लगे है। ननकाना साहिब का नाम बदलने का जो ये आसमाजिक तत्व जो बात कर रहे हैं उसकी हम घोर और कड़े शब्दों में विरोध करते है।
सिक्ख समाज हमेशा सेवा भाव में एवं दुखी भूखे लोगों को खाना खिलाना एवं कई सेवा कार्य में आगे रहा है। दुर्ग-भिलाई यहाँ तक कि पूरे छत्तीसगढ़ में श्री गुरु नानक देव जी का पर्व बहुत हर्ष और उलास के साथ सब समाज मिल कर मनाते है।
इस बार तो मुस्लिम समाज एवं सिक्ख समाज ने आपसी भाई चारे की मिसाल क़ायम की जब एक तरफ़ सिक्ख समाज का गुरु नानक देव जी का नगर कीर्तन था तो एक तरफ़ मुस्लिम समाज का जलूस था और दोनो समाजों के भाइयों ने आपस में गले लग कर एक दूसरे को बधाई दी। इससे यही समझ आता है कि, जो पाकिस्तान में ननकाना साहिब में जो तोड़ फोर हो रही है एवं गुरुद्वारा साहिब में पूजा कीर्तन में विघ्न डाल रहे है वह अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। हम पूरे देशवासियों से अनुरोध करते है कि, हम सब मिलकर इस असामाजिक तत्वों का सामना करें और उन्हें अपनी ताक़त दिखाएँ और बताएँ की हूँ सब एक है एवं भारत सरकार व छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध करते हंै कि, ऐसे असामाजिक तत्वों पे कड़ी से कड़ी करवाई करें।