कलेक्ट्रेट में बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर आपस में भिड़े वकील और ठेकेदार
विवाद की स्थिति के कारण निगम ने रोका गया निर्माण कार्य
दुर्ग। जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास बाउंड्रीवाल निर्माण के खिलाफ शनिवार को अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान निर्माण कार्य रोकने को लेकर अधिवक्ताओं की संबंधित ठेकेदार से जमकर कहासुनी हुई। जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया था। खबर पर पुलिस अधिकारी व निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे। जिनके हस्तक्षेप के बाद ही अधिवक्ताओं और ठेकेदार का विवाद शांत हुआ। निगम कार्यपालन अभियंता श्री गोस्वामी द्वारा फिलहाल निर्माण कार्य रोकने ठेकेदार को कहा गया है। जिला अधिवक्ता संघ कलेक्ट्रेट परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण से पार्किंग के लिए जगह कम हो जाने की आशंका से निर्माण कार्य के विरोध में है। मालूम हो कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के पास सौंदर्यीकरण कार्य के लिए शहर विधायक अरुण वोरा के विधायक निधि से राशि की स्वीकृति मिली है। जिसके तहत बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य प्रगति पर है। तीन दिन पहले ही अधिवक्ताओं ने शहर विधायक अरुण वोरा को मौके पर बुलाकर बाउंड्रीवाल निर्माण से पार्किंग के लिए उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था। बाउंड्रीवाल निर्माण से भविष्य में होने वाली असुविधाओं को श्री वोरा द्वारा भी स्वीकारा गया था, लेकिन शनिवार को संबंधित ठेकेदार द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य तेज कर दिया गया था। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं द्वारा मौके पर पहुंचकर बाउंड्रीवाल निर्माण के खिलाफ जोरदार आपत्ति दर्ज करवाई गई।