Attack on Police : शराबी युवकों को शराब पीने से रोकना आरक्षक को पड़ा भारी, सिपाही और थाना प्रभारी पर किया हमला

ग्वालियर। Attack on Police : ग्वालियर में शराबी युवकों को शराब पीने से रोकना आरक्षक को भारी पड़ गया। शराबी युवकों ने आरक्षक पर हमला कर दिया। बीच बचाव कराने पहुंचे थाना प्रभारी के साथ भी हाथापाई कर दी। घटना कंपू थाना क्षेत्र के आमखो की है। आरक्षक और थाना प्रभारी के चोटे आई है। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। जबकि अन्य युवक फरार हो गए। युवकों का एक पक्ष थाने पहुंचा उनका आरोप था कि, पुलिस कर्मियों ने सिरगेट, गुटखा के पैसे नहीं दिए थे। पैसे मांगने पर विवाद और गाली गलौज करने लगे थे। वहीं पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक हमलावर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दरअसल, ग्वालियर में होली के त्योहार पर कंपू थाना पुलिस होली मिलन समारोह का कार्यक्रम थाने पर कर रही थी। तभी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद थाने में पदस्थ आरक्षक कृष्णा तोमर ने अपनी गाड़ी घर जाने के लिए उठाई तो गाड़ी को पंचर देख थाने से 100 मीटर दूर एक दुकान पर पंचर जुड़वाने के लिए पहुंचा। जहां उसे दुकान के बगल से आधा दर्जन से अधिक युवक बैठकर शराब पी रहे थे। जिसे देख आरक्षक ने उन्हें शराब पीने से रोका तो गाली गलौज कर आरक्षक पर हमला करते हुए उसकी मारपीट कर दी। आरक्षित ने अपने साथ ही मारपीट की सूचना कंपू थाना प्रभारी रुद्र पाठक को दी तो वहां तत्काल मौके पर पहुंचे और विवाद के दौरान बीच बचाव किया, तो उनके साथ भी युवकों ने भी मारपीट दी। जिससे आरक्षक और थाना प्रभारी के हाथ पैरों में चोटे आई।
Attack on Police : आरक्षक और थाना प्रभारी पर हमले की खबर जैसे ही पुलिस फोर्स को लगी तो वहां मौके पर पहुंची। फोर्स को देख शराबी युवक मौके से भागे। लेकिन उस दौरान तीन युवक पिल्लू कुशवाह, रूपेश नेगी और एक अन्य युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जबकि अन्य युवक फरार हो गए। गिरफ्तार युवक के परिजन थाने पहुंचे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षक शराब के नशे में था जहां उसने रूपेश की दुकान से लेकिन, उसके पैसे दिए बगैर ही वहां जा रहा था। जब उससे पैसे मांगे तो उसने गाली गलौज की तो विवाद हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरक्षक व थाना प्रभारी पर हमला करने वाले आधा दर्जन से अधिक शराबी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार अन्य युवकों की तलाश शुरू कर दी है।