Uncategorized

CM Yogi celebrated Holi: होली पर ​दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज, गोरखपुर में फूलों और गुलाल से खेली होली, दिया ये संदेश

CM Yogi celebrated Holi

नई दिल्ली: CM Yogi celebrated Holi होली के महापर्व को लेकर आज पूरे देश में धूम मची हुई है। रंग, गुलाल और खुशी का माहौल हर जगह देखने को मिल रहा है। लोग एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर रहे हैं और खुशी के इस पल को जी भर के एन्जॉय कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी गोरखपुर में होली का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया है। उन्होंने फूलों और गुलाल के साथ होली खेली। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का अलग ही अंदाज देखने को मिला।

Read More: Face To Face Madhya Pradesh: सियासी निशाने पर त्योहार..होली-रमजान..वार-पलटवार, उकसावे वाले बोल से हिंदू-मुसलमान में टकराव बढ़ेगा? 

CM Yogi celebrated Holi दरअसल, आज सीएम योगी गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी। उन्होंने होली को केवल रंगों का नहीं, बल्कि समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व बताया।

Read More: 14 March Ka Iftar Ka Time: अल्लाह की इबादत में गुज़रेगा पूरा दिन, इस समय सहरी खाकर रोजेदार करें 13वें रोजे की शुरुआत, यहां देखें पूरी जानकारी 

सीएम योगी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- रंग और उमंग के महापर्व ‘होली’ के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

Read More: Khargone Ki Anokhi Holi: खरगोन में ब्रज की तर्ज पर खेली जाती है 40 दिनों की होली, भक्त अबीर-गुलाल लेकर भगवान के साथ खेलते हैं फाग 

भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है। उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म का उद्घोष है – ‘यतो धर्मस्ततो जय’ यानी जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी, जहां धर्म होगा, वहीं सत्य होगा।

Related Articles

Back to top button