CM Yogi celebrated Holi: होली पर दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज, गोरखपुर में फूलों और गुलाल से खेली होली, दिया ये संदेश

नई दिल्ली: CM Yogi celebrated Holi होली के महापर्व को लेकर आज पूरे देश में धूम मची हुई है। रंग, गुलाल और खुशी का माहौल हर जगह देखने को मिल रहा है। लोग एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर रहे हैं और खुशी के इस पल को जी भर के एन्जॉय कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने भी गोरखपुर में होली का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया है। उन्होंने फूलों और गुलाल के साथ होली खेली। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
CM Yogi celebrated Holi दरअसल, आज सीएम योगी गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी। उन्होंने होली को केवल रंगों का नहीं, बल्कि समरसता और भाईचारे को मजबूत करने वाला पर्व बताया।
सीएम योगी ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- रंग और उमंग के महापर्व ‘होली’ के पावन अवसर पर आज गोरखपुर में भगवान नरसिंह जी की भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भगवान नरसिंह जी का अवतार धर्म की विजय, न्याय की स्थापना और सज्जनों के कल्याण का प्रतीक है। उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म का उद्घोष है – ‘यतो धर्मस्ततो जय’ यानी जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी, जहां धर्म होगा, वहीं सत्य होगा।
होली का है एक संदेश- ‘एकता से ही अखंड रहेगा देश’
रंग, उमंग, उत्साह वाली होली
समता, समरसता, सौहार्द वाली होली
असत्य पर सत्य की विजय की होलीप्रदेश वासियों को ‘रंगोत्सव’ की पुनश्च शुभकामनाएं! pic.twitter.com/Yqzb5hdBWM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025