UP Police Constable Result Declared : युवाओं का इंतजार हुआ खत्म, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें कैसे चेक करें

यूपी। UP Police Constable Result Declared : उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। यह घोषणा उन युवाओं के लिए खुशखबरी है जो इसके रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे। मालूम हो कि, इस परीक्षा का आयोजन साल 2024 में किया गया था। भर्ती बोर्ड ने सभी चयनित 60244 अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर की लिस्ट जारी की है। इससे पहले लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों को डीवी, पीएसटी और पीईटी राउंड के लिए बुलाया गया था।
UP Police Constable Result Declared : बता दें कि, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने रिजल्ट की छह लिस्ट जारी की है। जिसके तहत पहली लिस्ट में सभी वर्गों के चयनित अभ्यर्थियों के नामों की लिस्ट है यानी यह ओवरऑल लिस्ट है। इसमें सभी सफल अभ्यर्थियों के नाम हैं। वहीं दूसरी लिस्ट में ओपन कैटेगरी में पास हुए अभ्यर्थियों के नाम हैं। तो तीसरी लिस्ट में ईडब्ल्यूएस वर्ग, चौथी ओबीसी, पांचवीं एससी और छठी एसटी वर्ग के सफल अभ्यर्थियों की है। वहीं उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए समस्त प्रतिभागियों को शुचितापूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण भर्ती परीक्षा को आयोजित करने में सहयोग के लिए आभार एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सफल अभ्यर्थियों को बोर्ड हार्दिक बधाई देता है।
कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले UP PRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर UP पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर पहुंचने के बाद, आवश्यक फ़ील्ड में अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
अब “परिणाम देखें” बटन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव कर लें।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) March 13, 2025