Dhar Accident Latest Update: धार सड़क हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत, घटना को लेकर सीएम मोहन ने जताया दुख

धार: Dhar Accident Latest Update कल यानी 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। लेकिन इससे पहले मध्यप्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां गैस टैंकर ने कार और पिकअप वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है।
Dhar Accident Latest Update सीएम मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘धार जिले अंतर्गत बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल-कवलित होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है। संकट की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’
धार जिले अंतर्गत बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल-कवलित होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 13, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उज्जैन फोरलेन पर हुआ है। बताया जा रहा है कि गुजरात से उज्जैन को जोड़ने वाले नवनिर्मित फोर लेन पर देर रात लगभग साढ़े 10 बजे भीषण सड़क हादसे में रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर की चपेट में एक कार और पिकअप वाहन आ गए। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों के साथ ही बदनावर पुलिस SDOP अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान के साथ पुलिस बल भी मौके पर पहुंची। साथ ही स्थानीय लोगो ने भी वाहनों में फंसे मृतकों के शव ओर घायलों को निकालने ओर अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। फिलहाल SDOP बदनावर, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल और अला अधिकारी मामले की जांच में जुटी हुई है।