छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 31 नामांकन दाखिल

नारायणपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 31 नामांकन दाखिल
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- नारायणपुर,
– जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने के छटवें दिन आज शनिवार 4 जनवरी को 13 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफिसर श्री पदुम सिंह एल्मा ने बताया कि आज जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 13 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। श्री एल्मा ने बताया कि निक्षेप राशि जमा कर 51 संभावित प्रत्याशियों ने आज तक नामांकन फार्म लिये हैं, आज की स्थिति में कुल 31 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फार्म भरें है। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। सात जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी। नौ जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र की वापसी होगी। इसके तत्काल बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा। बता दें कि जिला पंचायत नारायणपुर में 11 जिला पंचायत सदस्यों के पद हैं। जिसमें सेें 8 पद नारायणपुर विकासखंड से चुने जायेंगे। वहीं ओरछा विकासखंड से 3 जिला पंचायत सदस्य चुने जायेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117