Extra Marital Affair: पति की अय्याशी का खुलासा करने प्रेमिका बनकर होटल पहुंची पत्नी, कई दिनों से कर रहा था चैटिंग

ग्वालियरः Extra Marital Affair मध्यप्रदेश के ग्वालियर की महिला थाना में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया यहां एक महिला ने अपने पति के चरित्र शंका को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के पति को थाने बुलाकर उसको समझाइश देते हुए उससे परामर्श करा कर छोड़ दिया। वहीं पति ने भी अपनी गलती को स्वीकार करते हुए पुलिस के सामने पत्नी से माफी मांगी और आगे से गलती नहीं दोहराने की बात कही।
Extra Marital Affair दरअसल, ग्वालियर शहर में रहने वाली एक महिला की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद महिला को पति पर शक हुआ कि वह अन्य महिलाओं से भी बात करता है, जिसे लेकर महिला ने पति को रोकने और समझाने की कोशिश भी की पर पति हमेशा पत्नी को सबूत के अभाव में सिर्फ उस पर झूठे आरोप लगाने की बात कह कर विवाद शुरू कर देता था। कई बार इसी बात को लेकर दोनों में विवाद भी हुआ। इस बीच पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया और एक पायल के नाम से फर्जी फेसबुक इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई। इस आईडी पर उसने अपने पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज एड कर लिया। बाद में दोनों में बातचीत शुरू हो गई और यह बात बहुत लंबी चली। एक ही घर के कमरे में रहते हुए पति-पत्नी एक दूसरे से चैट करते रहे और उसके बाद कई बार पति ने उससे पायल के नाम से बनी आईडी पर वीडियो कॉल पर बात करने की कोशिश भी की लेकिन पत्नी ने अपने पति को किसी अन्य युवती से कॉल कर बात करा दी। उसके बाद लगातार एक ही कमरे में रहते हुए दोनों एक दूसरे से चैटिंग करते रहे।
इस तरह समय बीतता गया और उसके बाद फिर एक दिन पति ने पायल को मिलने के लिए रेस्टोरेंट में बुलाया और जब वह रेस्टोरेंट पहुंचा तो वहां पर पायल नहीं उस की पत्नी मिली। पत्नी को सामने देखते ही पति के पसीने छूटने लगे। वह हैरान रह गया इसके बाद पत्नी ने महिला थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पति को थाने बुलाया लेकिन पति वहां पहुंचते ही पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों से मुकर गया। लेकिन पत्नी ने पुलिस के सामने वह सबूत पेश किए जिसमें वह पायल नाम की युवती के फर्जी अकाउंट फेसबुक इंस्टाग्राम आईडी पर बात करता था। इसमें कई आपत्तिजनक शब्द भी लिखे। रात रात भर वह ऑनलाइन रह कर उससे बात करता था। वहीं जब पुलिस ने पति को डांट फटकार लगाते हुए करवाई की बात की, तो वह अपनी गलती मानने तैयार हो गया। इतनी ही बाद में उसने पुलिस के सामने पत्नी से माफी मांगी और आगे से फिर कोई गलती नहीं करने की बात कही। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा कर हंसी खुशी घर भेजा।