Uncategorized

MP Budget 2025 For Farmers: अन्नदाताओं को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, पीएम किसान के अलावा और मिलेगी इतने रुपए की सहायता

MP Budget 2025 For Farmers/ Image Credit: IBC24 Youtube

भोपालः MP Budget 2025 For Farmers: मध्यप्रदेश में आज मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश हो रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है विकसित मध्यप्रदेश। इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो। महिलाओं का आत्मगौरव मिले। मोहन सरकार का दूसरा बजट GYAN पर फोकस है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए ऐलान किया कि, पीएम किसान योजना की राशि के साथ-साथ अब किसानों को 6 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके लिए बजट में 5220 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: MP Budget 2025 for Farmer: किसानों को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, वित्त मंत्री ने इस नई योजना का ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे अन्नदाता 

किसानों को मोहन सरMP Budget 2025 For Farmers:कार का बड़ा तोहफा

MP Budget 2025 For Farmers: वित्त मंत्री देवड़ा ने बताया कि, मध्यप्रदेश सरकार कृषकों की आय में वृद्धि करने हेतु कृतसंकल्पित है। वर्तमान में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत सभी किसान परिवारों को रुपये 6 हज़ार प्रतिवर्ष की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त, हमारी सरकार द्वारा भी कृषकों को राशि रुपये 6 हज़ार प्रतिवर्ष का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में इस वर्ष रुपये 5 हज़ार 220 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है। नवीन योजना “मुख्यमंत्री कृषक उन्नति योजना” के अंतर्गत परम्परागत रूप से एक या दो फ़सलें ले रहे किसानों को, फ़सल विविधीकरण में पारिस्थितिकीय संतुलन हेतु सहायक फ़सलें लेने पर, राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में दी जा रही राहत को निरन्तर रखा गया है, जिससे लगभग 37 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस मद में रुपये 19 हजार 208 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 2 करोड़ 42 लाख प्रकरणों में रुपये 29 हज़ार 555 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। इस हेतु वर्ष 2025-26 में रुपये 2 हज़ार करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: MP Budget 2025: कुपोषण मिटाने महिला मुखिया को हर महीने 1500 रुपए, इन क्षेत्रों में बनेंगे 22 नए छात्रावास, लागू होगा जनजातीय उत्कर्ष अभियान 

किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप दिए जाएंगे, जिससे उनकी कृषि कार्यों में मदद मिलेगी और साथ ही ऊर्जा की बचत भी होगी।

Read More: MP Budget 2025 For Education: डिजिटल यूनिवर्सिटी, राष्ट्रीय रक्षा की सौगात, 3 लाख से ज्यादा नौकरियां, वित्त मंत्री ने बजट में किया ऐलान 

इसके साथ ही, मंत्री ने पीएम कृषक मित्र सूर्य योजना के तहत 447 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ती और सुलभ ऊर्जा प्रदान करना है, ताकि वे अपने खेतों में बेहतर तरीके से सिंचाई कर सकें और उत्पादन बढ़ा सकें।

हम जीरो वेस्ट बजट ला रहे हैं: जगदीश देवड़ा

MP Budget 2025 For Farmers: इतना ही नहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आगे कहा कि, उन्होंने कहा कि हम जीरो वेस्ट बजट ला रहे हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- हमने 2025-26 का बजट जीरो वेस्ट बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है।

इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय वर्ग के 50 स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी। जनजातीय बहुल 11300 से अधिक गांवों का कायाकल्प होगा। 200 करोड़ का बजट रखा गया। जनजातीय इलाकों में सीएम राइज स्कूल के लिए 1017 करोड़ रुपए का प्रावधन किया गया है।

Related Articles

Back to top button