छत्तीसगढ़

सुदेश मेश्राम बने नगर पालिका अध्यक्ष, उमा महेश वर्मा उपाध्यक्ष, खबर पर लगी मुहर

सुदेश मेश्राम बने नगर पालिका अध्यक्ष, उमा महेश वर्मा उपाध्यक्ष, खबर पर लगी मुहर

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़ – आखिरकार सबका संदेश की खबर पर मुहर लग गई और क्रॉस वोटिंग के पूर्वानुमान भी सही साबित हुआ। आज दोपहर ही डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर होने वाले मतदान के पूर्व पालिका मे सरकार बनाने के लिए क्रॉस वोटिंग की संभावना व्यक्त

की थी इसके साथ ही सुदेश मेश्राम के अध्यक्ष व उमा महेश वर्मा के उपाध्यक्ष बनने की संभावना भी जाहिर की थी। आखिरकार बीजेपी की ओर से क्रॉस वोटिंग हुई और सुदेश मेश्राम 2 मतों से एवं उमा महेश वर्मा भी 2 मतों से विजयी हुए। निर्वाचन अधिकारी अविनाश भोई से प्राप्त जानकारी

 

के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से सुदेश मेश्राम एवं बीजेपी की ओर से अनिता इंदुरकर उम्मीदवार थे जिसमें सुदेश मेश्राम को 13 मत मिले और अनिता इंदुरकर को 11 मत प्राप्त हुए इस तरह सुदेश मेश्राम 2 मतों से विजयी हुए और अध्यक्ष चुने गए वहीं उपाध्यक्ष पद के

 

लिए कांग्रेस की ओर से उमा महेश वर्मा व बीजेपी की ओर से अमित छाबड़ा उम्मीदवार थे जिसमें उमा महेश वर्मा को 13 तथा अमित छाबड़ा को 11 मत प्राप्त हुए इस प्रकार

 

उमा महेश वर्मा 2 मतों से विजयी हुए और उपाध्यक्ष चुने गए। इसके अलावा अपील समिति के लिए भी मतदान हुआ जिसमें राधेकृष्ण कन्नौजिया प्रथम व आसिया बेगम द्वितीय स्थान पर रही।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button