Uncategorized

Bam Bam Bhole Song Release: सिकंदर का गाना Bam Bam Bhole हुआ रिलीज, ईद पर रिलीज होगी फिल्म

Bam Bam Bhole Song Release/ Image Credit: Zee Music Company Youtube Channel

मुंबई: Bam Bam Bhole Song Release: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड और अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ का गाना बम बम भोले होली से पहले रिलीज हो गया है। इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना होली के रंग में झूमते नजर आए हैं। बम बम भोले गाने को शान और देवी नेगी ने गाया है और प्रीतम ने म्यूजिक दिया है। साथ गाने के लिरिक्स समीर अंजान ने लिखे हैं।

यह भी पढ़ें: kolkata knight riders: ‘आईपीएल में केकेआर को चैंपियन बनाने के बावजूद मुझे पहचान नहीं मिली’ – श्रेयस अय्यर का छलका दर्द 

ईद पर रिलीज होगी फिल्म

Bam Bam Bhole Song Release: वैसे विजुअली तो गाना ठीक ठाक है, पर म्यूजिक कुछ खास बात नहीं है। साथ ही सलमान खान के स्टेप और एनर्जी बेहद लो नजर आई हैहैं ए आर मुरुगदॉस द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगीहैं फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म में तगड़ा एक्शन देखने मिलेगा।

यहां देखें पूरा गाना

Related Articles

Back to top button