पदभार ग्रहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने की कलेक्टर व एसपी से सौजन्य भेंट

पदभार ग्रहण के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने की कलेक्टर व एसपी से सौजन्य भेंट
बेमेतरा की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात बेमेतरा कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू से सौजन्य भेंट की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के गांवों की मूलभूत समस्याओं, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
इस अवसर पर कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेमेतरा जिले के हर गांव तक प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से पहुँचाना और ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास करना है। उन्होंने कलेक्टर एवं एसपी से गांवों की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने के लिए सहयोग की अपील की।
उन्होंने बेमेतरा में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी चर्चा की और इस दिशा में पुलिस प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा कि बेमेतरा को सुशासन और सुरक्षित जिला बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस दौरान कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा और एसपी श्री रामकृष्ण साहू ने जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और प्रशासन मिलकर बेमेतरा को आदर्श जिला बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है तो वे हर संभव मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कलेक्टर एवं एसपी का आभार व्यक्त किया और प्रशासनिक सहयोग से बेमेतरा के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।