जिले में मैराथन दौड़ का होगा आयोजन विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ 10 जनवरी और जिला स्तरीय 25 जनवरी को

जिले में मैराथन दौड़ का होगा आयोजन
विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ 10 जनवरी और जिला स्तरीय 25 जनवरी को
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला नारायणपुर द्वारा विकासखंड एवं जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया जावेगा। जिले के दोनों विकासखंड नारायणपुर और ओरछा में विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन इस महीने की 10 तारीख को किया जायेगा। वहीं जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर में आयोजित होगा।
खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग नारायणपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ के प्रथम 15-15 महिला पुरूष धावकों का चयन जिला स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए किया जायेगा। विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए पुरूष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर तथा महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गयी है। वहीं जिला स्तरीय मैराथन दौड़ के लिए पुरूष वर्ग 20 किलोमीटर और महिला वर्ग 10 किलोमीटर की दौड़ लगायेंगे। इच्छुक धावक पंजीयन के लिए कार्यालय खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग नारायणपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर/ओरछा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नारायणपुर/ओरछा तथा बालक क्रीड़ा परिसर नारायणपुर में संपर्क कर सकते हैं। विकासखंड एवं जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117