Uncategorized

Today News and LIVE Update 11 March 2025: गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर… आज से 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर पीएम मोदी, MP विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, छत्तीसगढ़ में ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, जानें देशभर की बड़ी खबरें

Today News and LIVE Update 11 March 2025 | Image Source | IBC24

गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर

गैंगस्टर अमन साव से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुठभेड़ में गैंगस्टर अमन साव के मारे जानें की खबर निकलकर सामने आई है। झारखंड पुलिस अमन साव को रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी पलट गई और इसके बाद अमन साव भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में अमन साव को पुलिस ने ढेर कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार की सुबह पलामू के रामगढ़ में हुई। जब अमन साव को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी। इसी दौरान पलामू में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अमन साव ने पुलिस के हथियार छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने उसे रोकने के लिए उस पर फायरिंग की। पपुलिस के फायरिंग करने के बाद अमन साव ने भी फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में अमन साव को पुलिस ने मार गिराया है। हालांकि, इस घटना की कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजा गया है।

Read More : Woman Raped In Arang: कलयुग का ‘लंकेश’… हाथ-पैर बांधकर महिला से की दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाकर लूट लिया लाखों रुपया

आज से 2 दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर पीएम मोदी

Today News and LIVE Update 11 March 2025: मॉरीशस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक ‘‘नया और उज्ज्वल’’ अध्याय जोड़ेगी। मोदी 11 और 12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर रहेंगे। मोदी ने रवाना होने से पहले जारी एक बयान में कहा, ‘‘हिंद महासागर में मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और अपनी विविधता पर गर्व हमारी ताकत हैं।

Read More : Female Teacher Harassment: सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल महिला टीचरों के साथ करता था ये कांड, कम उम्र की शिक्षिकाओं पर गन्दी नजर, जाँच की मांग

MP विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन

Today News and LIVE Update 11 March 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। दूसरे दिन एक बार फिर अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन में हंगामे के आसार है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण पर आज चर्चा होगी। सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित करेंगी। वहीं सदन में 15 याचिका, 3 प्रतिवेदन और 2 ध्यानाकर्षण भी पटल पर रखे जाएंगे।  बता दें कि 24 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी। वहीं, इस बार भी कांग्रेस सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की तगड़ी तैयारी कर रखी है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष को करार जवाब देने की तैयारी है।

Read More : Gangster Aman Saw Encounter News: गैंगस्टर अमन साव का एनकाउंटर, रायपुर से रांची ले जाते वक्त हुई मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Today News and LIVE Update 11 March 2025: अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने इस कार्रवाई के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस ने घोषणा की है कि आज शाम को प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में ED का पुतला दहन किया जाएगा। पार्टी के कार्यकर्ताओं में इस कार्रवाई को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा कि देशभर में ED की इस प्रकार की कार्रवाइयों की निंदा हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यकर्ता इस कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे और ED का पुतला जलाकर विरोध प्रकट करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस इससे पहले भी ED कार्यालय का घेराव कर चुकी है और कई बार पुतला दहन के माध्यम से विरोध जता चुकी है।

Related Articles

Back to top button