Ramadan Wishes In Hindi: रमजान पर इन खूबसूरत संदेशों से अपनों को दे शुभकामनाएं, पढ़ते ही ख़ुशी से चमक जाएगा चेहरा

रायपुर: Ramadan Wishes In Hindi: रमज़ान इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना है, जिसमें इबादत, रोज़ा और नेकियों का खास महत्व होता है। इस महीने में रोज़ेदार सुबह से लेकर शाम तक संयम और धैर्य के साथ उपवास रखते हैं और अल्लाह की रहमतों को प्राप्त करने की दुआ करते हैं। हालांकि, रमज़ान सिर्फ उपवास रखने का महीना नहीं है, बल्कि यह आत्मशुद्धि, सब्र और दूसरों की मदद करने का भी संदेश देता है। इसके अलावा इस मुबारक मौके पर लोग अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को ढेरों बधाई भी देते हैं। आज हम आपके लिए रमजान पर अपनों को भेजने के लिए कुछ ख़ास संदेश ढूंढ कर लाए हैं। इन संदेशों को पढ़कर आपको करीबियों, दोस्तों और अपनों का दिन खुशियों से भर जाएगा।
Ramadan Wishes In Hindi: रमजान पर अपनों को भेजें ये संदेश
इस रमजान में अल्लाह आपकी हर मुराद पूरी करे,
आपका जीवन खुशियों से भर दे।
रमजान 2025 की मुबारकबाद
रमजान के इस पाक महीने में रोशनी हो हर रास्ते में,
खुशियां हो हर दिल में,
दुआएं हों हर लब पर और
बरकत हो हर घर में।
रमजान मुबारक
Ramadan Wishes In Hindi: चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भर जाए रोजा तुम्हारा,
हर दुआ हो कबूल तुम्हारी,
यही है अल्लाह से गुजारिश हमारी।
रमजान 2025 मुबारक
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी ,
सज रही हैं दुआओं की सवारी ,
पूरे हो आपके हर दिल के अरमान ,
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
फूलों को बहार मुबारक,
किसानों को खलिहान मुबारक,
परिंदों को उड़ान मुबारक,
चांद को सितारे मुबारक
आपको रमजान मुबारक!
Ramadan Wishes In Hindi: जिक्र से दिल को आबाद करना,
गुनाहों से खुद को पाक करना,
हमारी बस इतनी सी गुजारिश है,
रमजान के महीने में हमें भी खुद की दुआवों में याद रखना
रमजान मुबारक!
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से पाक माह रमजान मुबारक
Ramadan Wishes In Hindi: ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों