Mahu Violence Live Update: महू दंगे में चार FIR, 40 से ज्यादा आरोपी, आगजनी और तोड़फोड़ में हुआ इतना नुकसान, जानकर रह जाएंगे हैरान

महू: Mahu Violence Live Update: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद इंदौर के महू के पांच क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है।
Mahu Violence Live Update: महू में चैम्पियन ट्रॉफी के जीत के जश्न के दौरान अचानक विवाद बढ़ गया जो बाद में दंगे का रूप ले लिया। उपद्रवियों ने 12 बाइक, 2 ऑटो, 1 कार और 2 दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की हैं। घटना के बाद पुलिस ने चार अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है, जिनमें 40 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया है।
Mahu Violence Live Update: पुलिस ने दंगा करने वाले आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वर्तमान में महू में शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।