खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के हार्ट व ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में

भिलाई – अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद के हार्ट व कान नाक गला केंसर विशेषज्ञ डॉ संजीव सुब्वे ( ह्रदय रोग )  अरसद हकीम की सेवाएं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आम जनता इनकी सेवाओं का लाभ महीने के प्रथम शनिवार को उपलब्ध रहेंगी डॉ अरसद कान नाक गला डॉ रतन तिवारी के क्लिनिक में अपनी सेवाएं देंगे और डॉ संजीव इमेजेस डायगोनिस्ट सेंटर में अपनी सेवाएं देंगे ! आयोजीत पत्रवार्ता में दोनों ही डॉक्टरों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए आगे बताया की ह्रदय तथा फेफड़ों से सम्बंधित सर्जरी व केंसर सर्जरी के लिए हम यहाँ मरीजों को ओपीडी परामर्श एवं उसके निदान के लिए यहाँ पहुच रहे है, चूँकि कई बार मरीज पैसे के आभाव व विलम्ब से डॉक्टर तक पहुचता है जब तक काफी देर हो चुकी होती है, हमारा ऐसा मानना है की प्रथम व द्वितीय चरण में ही मरीज को तुरंत डॉक्टर से सम्बन्ध साधना चाहिए ताकि उसकी बिमारी को पकड़ा जा सके, साथ ही उसके ऊपर जो इलाज में भारी भरकम राशि खर्च होनी है उस बोझ से भी बच सके ! उन्होंने कहा की 80 फीसदी मरीज हमारे पास तब पहुचते है जब तीसरे और चौथे आखिरी चरण पर उसकी बिमारी पहुँच चुकी होती है ! अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद की हमारी टीम ने 60 से अधिक ओरगन बेस्ड ट्रीटमेंट करने वाले स्पेस्लिस्ट डॉक्टरों की टीम भी हमारे पास मौजूद है, हम छत्तीसगढ़ के भिलाई में मरीजों को ओपीडी की सुविधा देने जा रहे है, आवश्यकता पड़ने पर यदि ऑपरेशन की आवश्यकता होने पर अपोलो हॉस्पिटल हैदराबाद में इन मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा, हमारे अस्पताल में कॉर्पोरेट सुविधा के साथ साथ एक ही कैम्पस में मेडिकल कॉलेज की सुविधा भी उपलब्ध है, जहा बड़े से बड़े ऑपरेशन व सर्जरी के मामले में मेडिकल कॉलेज में मरीज का 20 से 25 हजार ही खर्च होगा, वही कान नाक गला के डॉ अरसद हकीम जो की मुह गले थाईराइड, लैरक्स के केंसर से सम्बंधित परामर्श आर के इएनटी हॉस्पिटल में जो की जीई रोड सुपेला पर स्थित है, वहा अपनी सेवाएं प्रत्येक महीने के पहले शनिवार को देंगे ! अंचल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रतन तिवारी ने भी बताया की एक अच्छी सोच के साथ 1992 में हमने अपनी क्लिनिक का शुभारम्भ  किया था, आज 26 वर्ष पूरा हो जाने के बाद क्षेत्रवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा हम दे पा रहे है, इसी कड़ी में हमने अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के इन दोनों डॉक्टरों की सेवाएं लेने का मन बनाया और ये दोनों ही डॉ अंचल के मरीजों के लिए इन अलग अलग स्थानों पर उपलब्ध रहेंगे डॉ हकीम जो ईएनटी सर्जन होने के साथ साथ गर्दन व सर के केंसर के विशेषज्ञ डॉक्टरों में इनकी गिनती होती है, छत्तीसगढ़ के मरीज इन दोनों ही डॉ की सेवाओं का भरपूर लाभ लें !

Related Articles

Back to top button