Uncategorized

Dhar Road Accident: रफ्तार का कहर…बाइक व स्कूटी की आपस में भिड़ंत, हादसे में मां-बेटी की दर्दनाक मौत

Dhar Road Accident/ Image Credit: IBC24

धार। Dhar Road Accident:  इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर हातोद के पास खरेली घाट में बाइक व स्कूटी की आमने सामने टक्कर में मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों के शव को सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर ले जाया गया, जहां शव का पीएम कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमझेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर खरेली घाट पर बाइक ओर स्कूटी की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि, बाइक पर सवार महिला सामने आ रहे ट्राले की चपेट में आ गई। हादसे में धार के छत्रिपूरा निवासी 55 वर्षीय अवंति पति महेश तथा 24 वर्षीय जया पिता महेश की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: Punjab Tourist Bus Accident: दर्दनाक हादसा.. टूरिस्ट बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत, 10 से ज्यादा लोग घायल

वहीं बाइक सवार संदीप पिता गणेश निवासी अर्जुन कॉलोनी धार, रंजीत पिता सरदार निवासी अर्जुन कॉलोनी धार तथा मनोज पिता रमेश निवासी धार घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही अमझेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सुचारू करवाया तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमझेरा भेजवाया।

Read More:Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण के समय भूल कर भी न करें तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, वरना झेलना पड़ेगा अशुभ प्रभाव 

Dhar Road Accident:  बताया जा रहा है कि मृतक मां-बेटी सरदारपुर के समीप ग्राम बिछिया में अपने रिश्तेदारों के यहां आए थे जहां से वापस धार लौटने के दौरान यह हादसा हो गया। अमझेरा थाना प्रभारी डॉ. आयुष जाखड़ (आईपीएस) ने बताया कि खरेली घाट पर बाइक व स्कूटी की भिड़ंत की सूचना मिली थी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। हादसे में मां-बेटी की मौत हुई है साथ घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button