Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, बीच रास्ते में मचा हड़कंप, आनन-फानन में वापस मुंबई लौटा प्लेन

मुंबई: Mumbai News : एयर इंडिया की AI119 मुंबई-न्यूयॉर्क फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में वापस मुंबई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। यह घटना 10 मार्च की सुबह 10:30 बजे की है, जब विमान ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान विमान के शौचालय में एक नोट मिला, जिसमें लिखा था कि प्लेन में बम रखा गया है। इस धमकी के तुरंत बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। Air India Flight Bomb Threat
Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट AI119 के दौरान संभावित खतरे का पता चला, जिसके बाद यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। विमान में चालक दल के 19 सदस्यों सहित कुल 322 लोग सवार थे। एयर इंडिया ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं।
Air India Flight Bomb Threat: एयर इंडिया ने बताया कि इस घटना के बाद यात्रियों को भोजन और ठहरने की उचित व्यवस्था कराई गई है। फ्लाइट को अब 11 मार्च की सुबह 5 बजे के लिए दोबारा शेड्यूल किया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद जताया और कहा कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।