ED Raid At Bhupesh Baghel House: ED की टीम ने सुबह-सुबह खटखटाया पूर्व सीएम भूपेश बघेल का दरवाजा, चार गाड़ियों में पहुंची अधिकारियों की टीम

भिलाई: ED Raid At Bhupesh Baghel House छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रह है कि ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी है। बता दें कि भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई नेता लंबे समय से ED के राडार में है और कई स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई लगातार जारी है।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के साथ-साथ उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी दबिश दी है। यहां भी अधिकारियों की दो टीम यहां पहुंची हुई है और कार्रवाई कर रही है।
हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ईडी ने किन मामलों को लेकर दबिश दी है। लेकिन आपको बता दें कि शराब, कोयला और महादेव सट्टा सहित कई अन्य मामलों को लेकर कई कांग्रेस नेताओं के घर पर ईडी की छापेमार कार्रवाई कर रही है। लेकिन आपको बता दें कि महादेव सट्टा और कोयला घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ED की दबिश #BhupeshBaghel #Congress #ED #Chhattisgarh #EDRaid https://t.co/k70spFY4oE
— IBC24 News (@IBC24News) March 10, 2025