Uncategorized

Jagdeep Dhankhar Hospitalized: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हालचाल जानने AIIMS पहुंचे पीएम मोदी, की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Jagdeep Dhankhar Hospitalized / Image Source: Jagdish Dhankhar X

नई दिल्ली: Jagdeep Dhankhar Hospitalized:  भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनको देर रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं उपराष्ट्रपति की तबियत बिगड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल लिया।

यह भी पढ़ें: Former minister Ananta Das passes away: पूर्व मंत्री अनंत दास का निधन, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

Jagdeep Dhankhar Hospitalized: प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया और स्टेंट भी प्रत्यारोपित किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उपराष्ट्रपति की हालत अब स्थिर है। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button