छत्तीसगढ़

वन परिक्षेत्र तखतपुर में बाघ के घूमने से ग्रामीण दहशत में। संबंधित अधिकारी मौन, अंजान, निश्चिंत कोई कार्रवाई निगरानी नहीं।

वन परिक्षेत्र तखतपुर में बाघ के घूमने से ग्रामीण दहशत में। संबंधित अधिकारी मौन, अंजान, निश्चिंत कोई कार्रवाई निगरानी नहीं।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर क्षेत्र में बेखौफ बाघ के घूमने से ग्रामीण दहशत मे बाघ ने शाम को बैल का शिकार भी किया देखे वीडियो..
तख़तपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत पेंडारी व ग्राम पंचायत कुआं क्षेत्र में दो दिन से बेधड़क घूम रहा है लेकिन वन विभाग बाघिन को रेस्क्यू करने कोई अभियान नही चला रहा है, डर से ग्रामीण भय में जी रहे है, आज शाम से बाघ तखतपुर के ग्राम पंचायत कुआं क्षेत्र में घूम रही है।

बाघ ने बैल का शिकार करते हुए

ग्राम पंचायत कुआं के पेंडारी खार में श्याम कौशिक ने बाघ को देखा वह डरकर अपने प्लॉट के भीतर छुपा गया था उसे गांव से लगभग 50 लोग जाकर घर लाए है रात 8.15 को वन विभाग वाले बहुत टाइम कर रहा है। बाघ को रेस्क्यू करने में ग्रामीण जन वन विभाग वन परिक्षेत्र अधिकारी तखतपुर को तत्काल पहल करने का आग्रह कर रहे हैं।

वन विभाग के आला अधिकारी मीडिया के सामने आके जनता को जागरूक करे।
आश्वासन दे , की बाघ को जल्द ही रेस्क्यू किया जाएगा
रात में लाल गोले के अंदर बाघ के चमकते हुए आँख दिखाई देते हुए।
क्योंकि किसान भाईयो को डर का भय है, गाँव वाले को भय है , सब को है
एक जानवर का जान ले लिया
अब इंसान इसके चपेट में न आ जाये सब लोग से निवेदन है की रात बिकाल में
कोई तखतपुर क्षेत्र के जंगल एरिया में न जाये
सावधान और सतर्क रहे
ग्रामीणों ने बताया की बाघ पेंन्डी केकती चनाडोगरी रोड मे भी देखे हैं.

सत्यदेव शर्मा DFO वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर से विशेष बातचीत : फोटो, विडियो 15 पुराना है। विभाग द्वारा ग्राम पंचायत कुआं, ग्राम पंचायत पेंड्री का गहन निगरानी किया गया है बाघ का कही भी कोई सुराग संबंध नहीं है और वायरल समाचार झुठे है।

Related Articles

Back to top button