Uncategorized

Pahalgham Attack PM Modi Speech: “पूरी दुनिया को बताना चाहता हूं, चुन-चुनकर हर आतंकी को मारेगा भारत” बिहार की धरती से पीएम मोदी की चेतवानी

Pahalgham Attack PM Modi Speech | Image Source | IBC24

मधुबनी: Pahalgham Attack PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवादियों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में कहा कि आतंकियों को अब उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति उनकी कमर तोड़कर रहेगी।

Read More : Big Anti Naxal Opration Chhattisgarh: छग में नक्सलियों के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा जॉइंट ऑपरेशन.. पहाड़ों पर जवान कर रहे IED की खुदाई, पढ़ें अपडेट

Pahalgham Attack PM Modi Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “22 अप्रैल को मासूम और निहत्थे नागरिकों को बेरहमी से मारा गया है। यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं हुआ है, बल्कि भारत की आत्मा पर हुआ है। पूरा देश इस घटना से व्यथित है और मारे गए लोगों के परिवारों के साथ खड़ा है।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और सरकार उनकी पूरी देखभाल कर रही है।

Read More : PM Modi in Bihar: पहलगाम हमले के बाद आज बिहार दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्या-क्या सौगातें देंगे?

Pahalgham Attack PM Modi Speech: उन्होंने कहा, “इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया। उनमें से कुछ लोग बांग्ला बोलते थे, कुछ तमिल बोलते थे, लेकिन हमारे लिए उनका दुख एक जैसा है, और हमारा आक्रोश भी एक जैसा है।” प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि अब आतंकियों को उनके कुकृत्य की बड़ी सजा मिलेगी और भारत उन्हें कभी बख्शेगा नहीं।

Read More : Congress Working Committee Meeting: पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक आज, अमेरिका से लौटे राहुल गांधी लेंगे हिस्सा

Pahalgham Attack PM Modi Speech: प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत हर आतंकवादी, उनके आकाओं और समर्थकों की पहचान करेगा उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें दंडित करेगा। उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ भारत की संकल्पशक्ति को दोहराते हुए कहा की भारत की 140 करोड़ जनता की इच्छाशक्ति से आतंकवादियों की कमर टूटने वाली है। कोई भी आतंकवादी अब बच नहीं सकेगा।

Read More : Biggest Digital Arrest Fraud in MP: एमपी में अब तक की सबसे बड़ी डिजिटल अरेस्ट ठगी का भंडाफोड़! दुबई से जुड़े तार, जांच में सामने आए हैरान कर देने वाले खुलासे

Pahalgham Attack PM Modi Speech: प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवादियों को उनके किए गए कृत्य की सजा दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा की पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे और आतंकियों को उनकी सजा जरूर मिलेगी।

Related Articles

Back to top button